बेनीपट्टी. प्रखंड मुख्यालय के आंबेडकर चौक के पास भाकपा माले के राज्यव्यापी अभियान के तहत मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया. भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने आंबेडकर चौक से विरोध मार्च निकाला. कार्यकर्ताओं ने चुनावी अनियमितता के खिलाफ प्रधानमंत्री का पुतला फूंककर विरोध जताया. प्रतिवाद कार्यक्रम का नेतृत्व भाकपा माले के युवा नेता मयंक कुमार यादव ने किया. विरोध मार्च में शामिल दर्जनों कार्यकर्ता स्थानीय लोग इसमें शामिल हुये. इस दौरान भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य व हरलाखी अंचल सचिव मदन चंद्र झा ने कहा कि हमारी आजादी, संविधान और मतदान का अधिकार खतरे में है. पश्चिम चंपारण के बगहा में उत्तर प्रदेश से आये लगभग 5 हजार लोगों के नाम बिहार की मतदाता सूची में जोड़ना एक गंभीर चुनावी साजिश है. विरोध मार्च के अंत में कार्यकर्ताओं और जनसमूह ने लोकतंत्र की रक्षा के लिये संघर्ष को और तेज करने का सामूहिक संकल्प लिया. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजीत कुमार ठाकुर, लोहा सिंह, संतोष कुमार शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

