रामपट्टी. राजनगर प्रखंड के रामपट्टी में नवाह संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया गया. नवाह संकीर्तन से पूर्व कन्याओं ने शोभायात्रा निकाली. कलशयात्री गांव का भ्रमण कर पवित्र सरोवर तट पहुंचकर कलश में जल बोझा. फिर नवाह संकीर्तन स्थल पर स्थापित किया. जहां कीर्तन मंडलियों ने शुरूआत की. कलश शोभा यात्रा का उद्घाटन पूर्व सरपंच, मुखिया अरुण चौधरी, शंकर झा, राकेश पासवान, उदय मंडल, हरे कृष्ण मंडल और अन्य लोगों से संयुक्त रूप से किया. बताया गया कि नवाह संकीर्तन महायज्ञ लगभग पचहत्तर साल से होते आ रहा है. राम धुन से हर तरफ माहौल भक्तिमय बना हुआ है. इस अवसर पर मदन प्रसाद, शिव दास, विजय पासवान, किशन प्रसाद सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

