मधुबनी. सदर अस्पताल जाने वाली सड़क किनारे रखे कचरा पेटी से निकल कर गंदगी सड़क पर फैल गया है. कचरा पेटी में रखे गंदगी व उससे निकल रही सारंध से अस्पताल जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है.अस्पताल रोड में दुकान करने वाले दुकानदारों का कहना है कि पिछले चार दिन से नगर निगम का वाहन कचरा उठाने के लिए नहीं आ रहा है. कचरा पेटी में भरे कचरे को मवेशी नीचे गिरा दिया. जिसके कारण कचरा सड़क किनारे फैल गया है. दुकानदार मोहन कुमार झा ने कहा कि कचरा पेटी में अस्पताल में उपयोग किए गए समान भी फेंका जाता है. अगल बगल के दुकानों के समान भी फेंका जाता है. जिससे निकल रही दुर्गंध से लोग परेशान हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

