18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : प्रधान शिक्षक संघर्ष मोर्चा का हुआ गठन, महेश कुमार बने अध्यक्ष

जिले के विभिन्न प्रखंडों में नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों की बैठक रविवार को बबीता चौरसिया की अध्यक्षता एवं रंजीत कुमार खन्ना के संचालन में वाटसन स्कूल परिसर में हुई.

मधुबनी. जिले के विभिन्न प्रखंडों में नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों की बैठक रविवार को बबीता चौरसिया की अध्यक्षता एवं रंजीत कुमार खन्ना के संचालन में वाटसन स्कूल परिसर में हुई. बैठक में शामिल प्रधान शिक्षकों ने पूर्ण वेतनमान एवं मूलभूत सुविधाएं लागू करने, स्थानांतरण, प्रभार आदान-प्रदान सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए सर्वसम्मति से सभी शिक्षक संघों से जुड़े प्रधान शिक्षकों को एकजुट कर प्रधान शिक्षक संघर्ष मोर्चा का गठन करने का निर्णय लिया. फिर सर्वसम्मति से प्रधान शिक्षक संघर्ष मोर्चा का गठन कर प्रधान शिक्षक महेश कुमार पासवान को मोर्चा का अध्यक्ष चुना गया. वहीं उमेश कुमार सिंह प्रधान सचिव, पन्ना लाल पटेल कोषाध्यक्ष, कृष्ण कुमार यादव प्रवक्ता, कमलेश कुमार झा वरीय उपाध्यक्ष, विनोद कुमार ठाकुर, विपिन राम, भावना कुमारी झा, राजलाल पासवान, प्रेम कुमार झा को उपाध्यक्ष, जानकी देवी महिला प्रभारी, सुदीप कुमार, शारदा कुमारी, शिव कुमार पासवान, वैदेही कुमारी सचिव एवं शिवकुमार पासवान कार्यालय सचिव चुने गए. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार कामत मोर्चा के संरक्षक, टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ के रंजीत कुमार खन्ना संयोजक एवं बीएसटीए के वजहुल कमर सह संयोजक होंगे. बैठक में लीलाधर पासवान, असगर अली, प्रेम कुमार, कमलकांत चौधरी, कमोद साफी, राजाराम महतो, सुधीर कुमार यादव, पवन कुमार साफी, विनीता कुमारी, ममता कुमारी, शिवानी भट्टाचार्य, अपराजिता कुमारी, पुनीता कुमारी, विशेश्वर कामत, कुंज बिहारी, उमाकांत अमन, शिवधारी, दीपेंद्र यादव, कमलकांत चौधरी, चंदन कुमार शाह, शैलेंद्र कुमार पांडेय, सुरेश राम, संजय कुमार, मिथिलेश कुमार, शमशाद आलम, पंकज कुमार, नीतू कुमारी, वंदना कुमारी सहित सैकड़ों प्रधान शिक्षकों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel