बाबूबरही. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कायस्थों के आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त महाराज की पूजा की तैयारी अंतिम चरण में है. समिति के सदस्य ने कहा कि पंडाल निर्माण के साथ प्रतिमा का रंग रोगन सहित अन्य कार्य की तैयारी जोरें पर है. बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के सतघरा, तेघरा, बसहा, नंदरही सहित अन्य गांवों में चित्रगुप्त पूजा धूमधाम से की जाएगी. इधर, सतघरा चित्रगुप्त पूजा समिति सदस्य गुलाब कुमार लाभ, वीरेंद्र मल्लिक, ध्रुव कुमार कर्ण, शावक शुभम ने कहा कि गांव स्थित हनुमान प्रेम मंदिर परिसर में पूजा का आयोजन होगा, जिसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं, नवयुवक पूजा समिति तेघरा के सदस्य कामेश्वर लाल, विनोद कुमार सरोज कुमार, प्रदीप कुमार, अमन कुमार, नवीन कुमार कर्ण ने कहा कि कायस्थों के आराध्य देव चित्रगुप्त महाराज की पूजा गुरुवार को धूमधाम से की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

