झंझारपुर . लखनौर थाना क्षेत्र के खेड़ी टोल में हुई मारपीट की घटना में एक गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला की पहचान मो. अनबद की 25 वर्षीय पत्नी रशीदा खातून के रूप में हुई है. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक विमलेंद्र कुमार के अनुसार घटना में महिला के पेट पर चोट लगने से अचानक ब्लीडिंग शुरू हो गया. परिजन आनन-फानन में उन्हें झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया. महिला आठ महीने की गर्भवती बताई जाती है. स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने रशीदा खातून को बेहतर इलाज के लिए मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना में आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

