मधुबनी. बीते शनिवार को हुई झमाझम बारिश व आंधी के कारण शहर में बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रही. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को हुई बारिश व आंधी के कारण मंगरौनी फीडर में चार पोल क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण लगभग चार सौ उपभोक्ताओं को 15 घंटे तक बिजली नहीं मिली. विभाग के कनीय अभियंता अनिल कुसुम ने कहा कि मंगरौनी फीडर में संकट मोचन कॉलोनी के नजदीक एलटी पोल टूट कर गिर गया. मंगरौनी फीडर के नजदीक सहित अन्य दो जगहों पर एलटी पोल टूट कर गिरने के कारण शनिवार की रात उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली. वही न्यू फीडर के पोस्ट ऑफिस रोड में बिजली चमकने के कारण ट्रांसफार्मर का क्वाइल जल गया. जिसकी वजह से इस फीडर के दो सौ उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल पायी. पोस्ट ऑफिस रोड के संजय पांडेय ने कहा कि जिस दिन मौसम खराब रहता है उस दिन बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाती है. बारिश के समय में कई विषैले कीट घर में घुस जाता है. रोशनी नहीं रहने के कारण परेशानी बढ़ जाती है. आदर्श नगर कॉलोनी के दमन कुमार ठाकुर, नंदन कुमार ने कहा कि शनिवार की रात बिजली आपूर्ति घंटों ठप रहने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. शनिवार की रात से रविवार के दस बजे दिन तक बिजली नहीं मिलने के कारण पानी के लिए सबसे अधिक फजीहत झेलनी पड़ी. बिजली विभाग के कनीय अभियंता अनिल कुसुम ने कहा कि मधुबनी डिविजन में एक दर्जन से अधिक पोल टूटने की शिकायत मिली है. जबकि चार सौ किलोमीटर एलटी व एचटी तार बदलना पड़ा है. कुसुम ने कहा कि रात भर विभाग के मिस्त्री शहर के विभिन्न फीडर में जेसीबी मशीन लगाकर काम किया है. लेकिन बारिश के कारण रात में लाइन चालू करने में परेशानी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

