मधुबनी. डाक विभाग ने स्पीड पोस्ट का चार्ज बढ़ा दिया है. मधुबनी सर्किल के डाक अधीक्षक संतोष कुमार ने कहा कि तीन रुपये से छह रुपये स्पीड पोस्ट पर बढ़ाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, 50 ग्राम के समान को अगर कोई व्यक्ति स्पीड पोस्ट करता है तो लोकल में उसे 19 रुपये देना पड़ेगा. जबकि 250 ग्राम के समान पर लोकल में 24 रुपये और 500 ग्राम के समान पर 28 रुपये खर्च करना पड़ेगा. डाक अधीक्षक ने कहा कि पहले लोकल स्पीड पोस्ट पर 16 से 19 रुपये लगता था. अब 200 किलोमीटर से 500 किलोमीटर तक वजन के अनुसार 47 रुपये से 70 रुपये खर्च करना पड़ेगा. जबकि 500 से एक हजार किलोमीटर स्पीड पोस्ट करने पर अब 47 रुपये से 82 रुपये चार्ज देना पड़ेगा. दो हजार किलोमीटर से अधिक दूर स्पीड पोस्ट करने के लिए उपभोक्ताओं को 93 रुपये खर्च करना पड़ेगा. डाक अधीक्षक ने कहा कि लोकल या दूरी वाले स्पीड पोस्ट पर पांच फीसदी जीएसटी अतिरिक्त देना पड़ेगा. एक अक्टूबर से इसे लागू कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

