फुलपरास . नारहिया थाना क्षेत्र के एनएच 27 से एनएच 104 की ओर जाने वाली रास्ता में गोट नारहिया पुल के निकट से पुलिस ने गुप्त सूचना पर वाहन चेकिंग के क्रम में एक बाइक पर 510 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद की. जबकि शराब तस्कर पुलिस टीम को देखते ही शराब लोड बाइक छोड़कर भागने में सफल हो गया. नरहिया थानाध्यक्ष पुलिस चौधरी ने कहा कि वाहन चेकिंग के दौरान यह सफलता हासिल किया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

