मधुबनी. विधान सभा चुनाव के बाद आरके कॉलेज मतगणना केंद्र पर हो रहे मतगणना के दौरान सुरक्षा के लिए शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर पुलिस बल के साथ अर्द्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया था. वे हर आने जोने वाले लोगों पर नजर रखे हुए थे. शहर की कई सड़कों पर भारी वाहनों के आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया था. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा बल के जवान चौकस नजर आ रहे थे.आरके कॉलेज रोड के चारोंतरफ से लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी थी. शंकर चौक से आरके कॉलेज रोड तक दंगा निरोधक दस्ता लगातार मार्च करे रहे थे. किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह प्रशासन तैयार नजर आ रहा था. बाटा चौक, गंगासागर चौक, शंकर चौक, महंथी लाल चौक, शनिचरी स्थान चौक, भालसरी चौक सहित सभी जगहों पर अर्द्धसैनिक बलों के साथ बिहार पुलिस को लगाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

