बेनीपट्टी . विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए बेनीपट्टी थाना पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च कर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने की अपील की. थानाध्यक्ष शिव शरण साह के नेतृत्व में पुलिस लगातार उपद्रवी व असामाजिक तत्वो को चिन्हित करने, शराब तस्करों और वारंटियों तथा फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में जुटी है. पूरे क्षेत्र में निगाहें रखी जा रही है. इसी क्रम में शनिवार की शाम डीएम और एसपी के निर्देश पर स्थानीय थाना पुलिस और सीएपीएफ बलों ने एसआइ ममता कुमारी, शिव कुमार सिंह व हरेराम पासवान के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के उच्चैठ, धनौजा और लोरिका आदि गांवों में फ्लैग मार्च किया. थानाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह चौकस है. मतदाताओं की सुरक्षा प्रशासन की जवाबदेही है. उन्होंने कहा कि हंगामा करने, उपद्रव फैलाने, शराब तस्करी, पियक्कड़ और मतदाताओं को प्रलोभन देने वालो पर भी नजर रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

