हरलाखी. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने सूचना पर उमगांव निवासी विकास कुमार के घर छापेमारी की, जहां से चोरी की दो बाइक बरामद हुई. पूछताछ में उसने पुलिस को कहा कि वह अपने साथी सोंठगांव निवासी मोती पासवान व धीरेश कुमार यादव के साथ मिलकर बाइक चोरी कर नेपाल के ग्राहकों को बेचते आ रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि गिरफ्तार तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने पूर्व कांड के फरार आरोपित पिपरौन निवासी दीपक सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

