अंधराठाढ़ी . विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए थानाध्यक्ष जितेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में रविवार को फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च में अंधराठाढ़ी पुलिस के अलावे दर्जनों एसएसबी के जवान शामिली थे. यह फ्लैग मार्च अंधराठाढ़ी थाना परिसर से निकलकर अंधरा बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, ठाढ़ी गांव सहित आधा दर्जन गांव में निकाला गया. अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष जितेश कुमार मिश्रा ने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य है कि आम जनता में सुरक्षा एवं भरोसे की भावना बनाए रखना था. लोगों से चुनाव अवधि में शांति बनाए रखने, अफवाहों से बचने एवं प्रशासन को सहयोग करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

