खजौली. सीएचसी कार्यालय सभागार कक्ष में मंगलवार को सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्योतींद्र नारायण की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि 14 से 18 दिसंबर तक पांच दिवसीय पोलियों उन्मूलन अभियान की शुरुआती होगी. इसके सफलता के लिए सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने उपस्थित कर्मियों से कहा कि प्लस पोलियो अभियान में शामिल सभी कर्मी पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे. उन्होंने कहा कि प्लस पोलियों कार्यक्रम में किसी भी सूरत में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाहीं बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सीएचसी प्रभारी ने कहा कि पूरे प्रखंड के 67 दल 22 पर्यवेक्षक एवं कुल 155 दल कर्मी एवं सुपरभाइजर प्लस पोलियो कार्य में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि इस पोलियो कार्यक्रम के दौरान शून्य से 5 साल के बच्चे का लक्ष्य 20,153 रखा गया है. वही सीएचसी प्रभारी ने कहा कि ईंट भट्टे और घुमंतू आबादी वाले बच्चों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया. मौके पर डॉ शाहिद एकवाल, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर संजीव कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी काली चरण झा, एलएस अर्चना, शिक्षक हीरा सिंह, शैलेद्र कुमार शैलेद्र, बीसीएम शंभु कुमार, बादवानी अमित कुमार, पोलियो नोडल पर्सन राहुल कुमार, पल्लवी कुमारी, बीएमइ राजन प्रसाद रजत, एएनएम रानी कुमारी, आरआइ नोडल कर्मी विपुल कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

