झंझारपुर. नशामुक्ति भारत अभियान के पांचवी वर्षगांठ पर अनुमंडल के विभिन्न विद्यालयों से लेकर सरकारी कार्यालय में विद्यार्थियों, पदाधिकारी एवं कर्मियों ने नशा मुक्ति के विरुद्ध शपथ ग्रहण किया. शपथ ग्रहण समारोह में एकजुट होकर अनुमंडल को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया. नगर परिषद झंझारपुर सभागार में अधिकारी, कर्मी व अन्य लोगों ने नशे के लत से दूर रहने का संकल्प लिया. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने नशे के लत के दुष्परिणामों के बारे में बताया तथा उससे उत्पन्न होने वाले सामाजिक, नैतिक, पारिवारिक, वित्तीय एवं अन्य परेशानियों पर भी चर्चा किया. कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है, जो लोगों को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से नुकसान पहुंचा रही है. नशा पर नियंत्रण के लिए हमें स्वयं जागरूक रहना होगा और दूसरों को भी जागरूक करना होगा. यह प्रयास ही नशामुक्त बनाने की दिशा में सार्थक पहल साबित होगा. उन्होंने सभी कर्मियों से समाज को नशा मुक्त बनाने और देश की मुख्यधारा से जुड़ने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

