19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : पिकअप में लादकर मवेशियों को ले जा रहे तीन तस्कर गिरफ्तार

स्थानीय थाना के बररी रजघट्टा में स्थानीय लोगों ने तस्करी के लिये पिकअप में लोडकर ले जा रहे तीन तस्करों को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

– 11 मवेशी सहित पिकअप वैन जब्त बेनीपट्टी. स्थानीय थाना के बररी रजघट्टा में स्थानीय लोगों ने तस्करी के लिये पिकअप में लोडकर ले जा रहे तीन तस्करों को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पिकअप वैन पर लोड 11 मवेशी और वैन भी पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये आरोपितों की पहचान बेनीपट्टी थाना के रजघट्टा बररी गांव निवासी सरफे आलम व जमशेद मोमीन तथा बसैठ गांव के पंकज कुमार के रूप में की गई है. इस संबंध में पुलिस ने बररी गांव निवासी राकेश मिश्र के बयान पर बेनीपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि रविवार की रात करीब 12 बजे के आस-पास कन्या विद्यालय बररी के निकट एक पिकअप वैन पर मवेशी लादकर माधोपुर की ओर ले जाया जा रहा था. जिसे वादी सहित अन्य स्थानीय ग्रामीणों ने रोक कर देखा तो उसमें काफी संख्या में मवेशी को क्रूरता पूर्वक लादकर रखा गया था. पिकअप वैन पर चालक के अलावे तीन अन्य व्यक्ति सवार थे. ग्रामीण को जुटते देख चालक पिकअप वैन छोड़कर भाग निकला. इसके बाद वादी और ग्रामीणों ने वैन में सवार तीनों आरोपितों को पकड़ लिया. गाड़ी और पिकअप वैन घेर लिया. पूछताछ करने पर पिकअप वैन बेनीपट्टी नगर पंचायत के वार्ड 16 निवासी मो. अशफाक की होने की बात कही. पिकअप चालक के संबंध में पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. पिकअप वैन पर लदे मवेशी के संबंध में पूछने पर तीनों आरोपितों द्वारा ना तो कोई कागजात प्रस्तुत किया गया और ना ही संतोषजनक जवाब दिया गया. स्थानीय लोगों ने बेनीपट्टी थाना और डायल 112 पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना के एसआइ विश्वनाथ कुमार और डायल 112 के एसआइ शिव कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच ग्रामीणों द्वारा घेरकर रखे गये पिकअप वैन, उस पर लदे मवेशी और तस्कर को अपने कब्जे में लेकर थाने पहुंचे. पिकअप वैन पर लोड करने और उतारने के दौरान कई मवेशी को चोट भी आई. सूचना मिलने पर भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुमन कुमार ने बेनीपट्टी थाना पर मोबाइल एंबुलेंस के साथ पहुंच उन सभी मवेशियों का इलाज किया. थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel