बिस्फी. हर घर नल जल योजना प्रखंड क्षेत्र में फ्लॉप हो गया है. कई गांव में लोग पानी के लिए परेशान है. वहीं, सिमरी पंचायत की वार्ड 12 एवं परसौनी उत्तरी पंचायत के वार्ड एक, दो एवं तीन में हालत सबसे खराब है. यहां चापाकल सूख चुके हैं. नल जल योजना बंद है. लोग बूंद बूंद पानी की को भटक रहे हैं. स्थानीय सरपंच हीरालाल यादव ने बताया कि विभाग को कई बार शिकायत की, लेकिन कोई पहल नहीं हुई. रामशरण यादव, रंजू देवी, बेचन यादव, बिंदेश्वर यादव, सुरेश यादव और उमेश यादव, सूर्य कला देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी की गंभीर समस्या है. स्थानीय संचालक के द्वारा जानबूझकर बंद कर दी गई है. सरपंच ने बताया कि पीएचइडी विभाग के जेइ से संपर्क करने पर कहा कि नल जल योजना चलवाना बीडीओ और बीपीआरओ का काम है. बीपीआरओ ने कहा कि मेंटेनेंस पीएचईडी विभाग का काम है. विभागों की आपसी की खीचतान में योजना ठप है. गांव में पानी को लेकर त्राहिमाम मचा हुआ है. बीपीआरओ शेखर कुमार ने बताया कि कई जगह भूमिगत पाइप कट गया है, इस कारण योजना बंद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

