सकरी. हल्की बारिश से पंडौल प्रखंड मुख्यालय के पास मुख्य सड़क पर जल जमाव की समस्या हो गयी है. पंडौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप मधुबनी-सकरी सड़क पर जल जमाव से राहगीर परेशान हैं. वहीं, पंडौल काली मंदिर के उत्तर विद्यालय, बीआरसी, अस्पताल व मच्छहट्टा चौक जाने वाली सड़क पर गंदा पानी जमा हो गया है. स्थानीय लोगों ने कहा कि सडक से उच्चा नाला का निर्माण करा दिया गया है. जिसके कारण हमेशा जल जमाव की समस्या बनी रहती हैं. पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि भी उदासीन बने हुये हैं. पंडौल बाजार स्थित बीआरसी जाने वाली सड़क पर जल जमाव की समस्या बनी रहती हैं. मुख्य सड़क जो मधुबनी से सकरी होते हुए एनएच 27 से यह रोड जुड़ते हैं. सड़क पर हमेशा जल जमाव की समस्या बनी रहती हैं. सकरी बाजार की सड़कों पर जल जमाव की समस्या हैं. जिससे आवागमन में परेशानी होती है. सकरी चौक से स्टेशन जाने वाली सड़क पर पैदल चलना लोगों को मुश्किल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

