सकरी. सकरी थानाध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता में सकरी थाना परिसर में दीपावली, लक्ष्मी पूजा, काली पूजा व छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा है कि हम सब की पहचान आपसी भाईचारे व हमारी संस्कृति से हैं. समाज के हर वर्ग के लोग मिलजुल कर एक दूसरे के पर्व त्योहारों को हर्षोल्लास के संग मनाएं. लेकिन जिस तरह का समय और हालात हैं . ऐसे में सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पूजा अर्चना करने व मेला देखने जाएं. कहीं भी किसी भी प्रकार के ऐसे कार्य ना हो जिससे सरकार द्वारा दीपावली, लक्ष्मी पूजा, काली पूजा व छठ पर्व को लेकर जारी गाइड लाइन का उल्लंघन हो. थाना क्षेत्र के किसी पूजा स्थल पर यदि ऐसा होता है तो पूजा समिति के विरुद्ध कार्रवाई भी की जायेगी. शांति समिति के बैठक में एससाई प्रतिमा कुमारी, एसआई अंजना कुमारी, एएसआई योगेंद्र शर्मा, विपिन कुमार मिश्रा विनोद, सरपंच सुमन झा, पूर्व मुखिया नौशाद आलम, मो. कैयुम, मनोज कुमार चौधरी, मो. निजामुद्दीन, ताहीर हसॅन, धर्मनाथ झा, चौकीदार अमरजीत कुमार, ललन पासवान, बुलन पासवान, गुलाब सदाय सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि व आयोजन समिति के सदस्य व पुलिस कर्मियों शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

