8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : सदर अस्पताल में सीटी स्कैन जांच के लिए मरीजों को हो रही परेशानी

न तो इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी और न ही चिकित्सकों का अभाव, फिर भी सीटी स्कैन कराने वाले मरीजों को जांच के लिए काफी परेशानी हो रही है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन को इससे कोई फर्क नही पड़ रहा है.

मधुबनी.

न तो इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी और न ही चिकित्सकों का अभाव, फिर भी सीटी स्कैन कराने वाले मरीजों को जांच के लिए काफी परेशानी हो रही है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन को इससे कोई फर्क नही पड़ रहा है.

करोड़ों रुपये की लागत से सदर अस्पताल परिसर में मॉडल अस्पताल का निर्माण कराया गया है. उद्देश्य यह कि इलाज के लिए यहां आने वाले मरीजों को एक ही छत के नीचे उपचार व जांच की सुविधा मिल सके, लेकिन अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही कहें या फिर मनमौजी इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है.

सीटी स्कैन मशीन पुराने भवन में संचालित

वर्ष 2021 में मरीजों को बेहतर एवं कम कीमत में जांच सुविधा के लिए पीपीपी मोड में सीटी स्कैन मशीन लगायी गयी थी. मॉडल अस्पताल में सीटी स्कैन के लिए भी कमरा बनाया गया, लेकिन कमरा सीटी स्कैन कक्ष के लिए काफी छोटा है. इस कारण सीटी स्कैन जांच आज भी पुराने भवन में ही संचालित है. ऐसे में मरीजों को सीटी स्कैन जांच के लिए आने-जाने में कठिनाई हो रही है. सीटी स्कैन मशीन के सामने करोड़ों की लागत से मातृ शिशु इकाई का भी निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस कारण मरीजों को अधिक परेशानी हो रही है.

मरीजों को होती है परेशानी

बीते शुक्रवार को परिजन सुलभ शौचालय कर्मियों के सहयोग से मरीज को व्हील चेयर की मदद से सीटी स्कैन मशीन तक ले गए. आलम यह है कि अस्पताल में वार्ड बॉय नहीं रहने के कारण मरीजों के परिजनों को काफी परेशानी हो रही है.

क्या कहते हैं अधिकारी

सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने कहा कि एमसीएच का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. मातृ एवं शिशु इकाई का कार्य पूरा होने के बाद मरीजों को परेशानी से निजात मिलेगा. साथ ही मॉडल अस्पताल में निर्मित सीटी स्कैन कक्ष को भी दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित कार्यकारी एजेंसी को दिया है. सीटी स्कैन कक्ष को दुरुस्त करने के बाद सीटी स्कैन मशीन को माडल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel