मधुबनी. कला एवं से संस्कृति विभाग, जिला प्रशासन, मधुबनी के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2025 में मंगलवार को नगर भवन में हुआ. इस दौरान राज्य के विभिन्न जिलों से आये प्रतिभागियों ने समूह लोक गायन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में पटना से आयी मेघा एवं उसके समूह के सदस्यों के प्रस्तुत गीत “चौपट बलमुआं हमार, हम न ससुरा जायेम ” पर प्रस्तुति ने दर्शकों का खूब मन मोहा. दर्शकों ने पटना जिला के प्रतिभागी मेघा एवं उसके समूह के सदस्यों की प्रस्तुति की काफी सराहना की. साथ ही सीतामढ़ी के प्रतिभागियों के “ये सजनी हो, ये सजनी पियां गइले कलकतवा ए सजनी ” गीत पर की गयी प्रस्तुति को भी दर्शकों ने काफी सराहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

