मधुबनी. भारतीय जीवन बीमा निगम, मधुबनी शाखा की वरिष्ठ अभिकर्ता परीक्षा कुमारी इस साल भी एमडीआरटी अभिकर्ता बनी हैं. वह लगातार पांच वर्ष से इस प्रतियोगिता में क्वालीफाई करती आ रही हैं. उन्होंने इस साल चेयरमैन क्लब सदस्य भी बनी है. उनकी इस सफलता पर सेटेलाइट शाखा के शाखा प्रबंधक तरुण ने कहा कि इस व्यवसाय में महिलाओं ने भी बेहतर काम करना शुरू कर दिया है. शाखा में पांच दर्जन से अधिक महिला अभिकर्ता काम कर समाज में अपनी प्रतिष्ठा बनायी है. जीवन बीमा निगम महिलाओं के रोजगार के लिए बीमा सखी के तहत एजेंसी दे रही है. परीक्षा कुमारी के पति शिबजी साहु भी पिछले 12 साल से संस्थान से जुड़े हुए हैं. निगम के विकास अधिकारी दिनेश कुमार ने उनकी इस उपलब्धि पर खुशी जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

