मधुबनी.
सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में आगामी सत्र 2025-26 की पूर्व तैयारी के लिए पेरेंट्स टीचर्स मीट सह ओपेन हाउस सेशन का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से काफी अधिक संख्या में अभिभावकों ने हिस्सा लिया. अभिभावकों व बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक शुभम आनंद ने कहा कि विद्यालय लगातार सफलता के नित नए आयाम स्थापित कर रहा है. हमारे कंधे पर छात्रों के भविष्य की बुनियाद तैयार करने की जो जिम्मेदारी अभिभावकों ने सौंपा है उसे हम और हमारे जेवियर्स के शिक्षक हर हाल में सफलीभूत करने में जुटे हैं. उपस्थित अभिभावकों ने शिक्षकों की मौजूदगी में निदेशक शुभम आनंद व प्राचार्या एकता जयसवाल ने गहन विमर्श किया. बेहतर प्रदर्शन के लिए सभी कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सेगमेंट वाइज टॉपर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इसी क्रम में विद्यालय के ऑवर-ऑल टॉपर रहे कक्षा सातवीं व यूकेजी की छात्रा शिवानी कुमारी एवं लवण्या कुमारी को स्वर्ण पदक, समृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विभिन्न कक्षाओं के बच्चों में शानवी सूरज, दितिक्षा कुमारी, लवण्या श्री, शिवानी कुमारी, आदित्य कुमार सिंह, अनुष्का कुमारी, अराध्या कामत, अंतस श्रीमाली, दिवयांशु राज, हर्षित राज, जानवी कुमरी, निर्भय कुमार शामिल हैं. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक ववं शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है