राजनगर. सदस्यों के हो हंगामे के बीच पंचायत समिति की बैठक संपन्न हुई. टीपीसी भवन में आयोजित बैठक में पदाधिकारियों के प्रति सदस्यों के आक्रोश खुल कर सामने आया. सबसे अधिक सदस्यों के कोप का भाजन अंचलाधिकारी को बनना पड़ा. अंचल कार्यालय के कर्मी और अंचलाधिकारी के रबैया से बेहद खफा सदस्यों ने खूब हंगामा किया. राजनगर अंचलाधिकारी के विरूद्ध सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. सरकारी भूमि का जहां तहां अतिक्रमण मुक्त कराने सहित कई प्रस्ताव पारित किए गए. बैठक में बीडीओ अर्चना कुमारी, प्रमुख सुलेखा कुमारी, उप प्रमुख गोपाल धिरासरिया, संजय पटेल, संजय सज्जन सहित दर्जनों प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

