बेनीपट्टी. मेघदूतम सभागार में डीएम आनंद शर्मा ने प्रखंड के अलग अलग कई गांवों के करीब 47 भूमिहीन परिवार के बीच बासीगत एवं बंदोबस्त पर्चा का वितरण किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि जिन सभी भूमिहीन परिवारों को पर्चा दिया गया है, उन सभी को सरकार द्वारा संचालित पीएम आवास योजना, उज्ज्वला गैस योजना, अटल मुफ्त बिजली योजना, मुख्यमंत्री पेयजलापूर्ति योजना सहित सभी सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया जायेगा. ताकि इन लोगों को रहन सहन में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो. सरकार और प्रशासन ऐसे सभी भूमिहीनों को अभियान बसेरा के तहत चिन्हित करवाकर बसाने और उसके जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कृत संकलित है. सभी योजनाओं का लाभ इन लोगों तक पहुंच सके इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है. सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य किये जा रहे हैं. पर्चा प्राप्त करने वालों में करीब दो दर्जन परिवारों को बंदोबस्ती तथा करीब इतने ही परिवारों के बीच बासगीत पर्चा प्राप्त करने वालों में शामिल रहे. पर्चा वितरण के बाद डीएम का काफिला उच्चैठ पहुंचकर दुर्गास्थान पहुंचकर भगवती मंदिर का गर्भ गृह, परिसर, तालाब, मुख्य द्वार, सभी निकास द्वार और जिन जगहों पर अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया गया है, उन जगहों का जायजा लिए. उपस्थित अधिकारियों को कई अहम दिशा निर्देश भी दिए. डीएम ने कहा कि शीघ्र ही उच्चैठ भगवती स्थान का विकास किया जायेगा, ताकि यहां तमाम तरह की पर्यटकीय सुविधा उपलब्ध हो सके. मौके पर एडीएम मुकेश रंजन, बेनीपट्टी एसडीओ शारंग पाणी पांडेय, बीडीओ महेश्वर पंडित, सीओ अभिषेक कुमार, बीपीआरओ मधुकर कुमार, प्रमुख सोनी देवी, आरओ गणेश साह, राजस्व कर्मचारी ध्रुव कुमार मंडल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

