बाबूबरही. प्रखंड क्षेत्र में मौनसून लगातार कमजोर चल रहा है. जिस कारण क्षेत्र में सामान्य से भी कम बारिश हुई है. प्रखंड क्षेत्र में विगत कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण किसान परेशान हैं. चिलचिलाती धूप एवं उमस भरी गर्मी से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तेज धूप रहने से लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं खेत में लगे धान का बिचरा पानी के अभाव में सूख रहा है. बतादें कि बाबूबरही के पिपराघाट से पूरब, मुरहद्दी छोटी गांव से उत्तर, प्रखंड कार्यालय से पश्चिम, भटगामा सहित अन्य गांव के बधार में पानी नहीं रहने के कारण खेत में लगे धान का बिचरा सूख रहा है. हालांकि कुछ किसान जैसे-तैसे खेत में सिंचाई कर धान की रोपनी कर रहे हैं. किसान देवचंद्र यादव, रामनारायण यादव, किशुनदेव सहित अन्य किसानों ने बताया कि यहां के किसान भगवान भरोसे ही खेती करते हैं. बधार में सिंचाई के लिए बिजली पानी का कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. हालांकि मुरहद्दी गांव से पूरब बधार में किसानों से जमीन अधिग्रहण कर जल संसाधन विभाग द्वारा नहर का निर्माण शुरू कराया गया था. लेकिन नहर आज भी आधे अधूरा पड़ा है. बधार में सिंचाई के लिए बिजली की भी समुचित व्यवस्था नहीं है. किसानों ने कहा कि जहां बिजली है भी वहां एक भी नलकूप नहीं है. जिस कारण फसल की सिंचाई ससमय नहीं हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है