बेनीपट्टी. अनुमंडल मुख्यालय के कटैया रोड स्थित विवाह भवन परिसर में मंगलवार को जदयू के सभी 14 प्रकोष्ठों के प्रखंड अध्यक्षों व अधिकारियों की बैठक हुई. अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष गुलाब साह ने की. संचालन प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार झा बासु ने किया. इस दौरान जिला संगठन प्रभारी डॉ. रामप्रवेश पासवान ने कहा कि बेनीपट्टी अनुमंडल के चारों प्रखंडों के जदयू के मूल संगठन, 14 प्रकोष्ठों और अनुमंडल क्षेत्र के रहने वाले जिला व राज्य स्तरीय पदाधिकारियों के साथ ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के बाद अनुमंडल के बेनीपट्टी, मधवापुर, बिस्फी व हरलाखी प्रखंड में अलग-अलग चार समूह बनाकर बैठक आयोजित करने के लिये तिथि, स्थान व समय का निर्धारण किया जायेगा. सभी प्रकोष्ठों, मूल पार्टी के प्रखंड कार्यकारिणी, पंचायत अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्षों को शामिल कर 15 से 20 जून के भीतर इस कार्यक्रम को पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बूथ सशक्तीकरण के लिये बूथ जीतो-चुनाव जीतो का अभियान चलाया जायेगा. पिछले 20 वर्षों के विकास कार्यों का उल्लेख कर आमजनों को अवगत कराया जायेगा. सभी क्षेत्रों में सीएम नीतीश कुमार के द्वारा लगातार विकास कार्य किये जा रहे हैं. जिनमें आवागमन, कनेक्टिविटी, रेलवे कनेक्टिविटी, हवाई सेवा, बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और लॉ एंड ऑर्डर समेत अन्य शामिल है. कहा कि डबल इंजन की सरकार के सहयोग से एनडीए के नेतृत्व में 2025 फिर से नीतीश और 2025-225 सीट का लक्ष्य रखा गया है. जिलाध्यक्ष श्रीनारायण भंडारी उर्फ फुले भंडारी, जिला उपाध्यक्ष डॉ. अमरनाथ झा, महानारायण राय, मुरारी मोहन झा, संजीव कुमार झा मुन्ना, विश्वजीत सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, रामनरेश चौपाल, धर्मेंद्र साह, प्रेमशंकर राय, रौशन झा, अशोक कामत, विक्रमशिला देवी, सीमा मंडल, बचनु मंडल, डॉ. संजीव कुमार झा, मो. जावेद अनवर, संतोष साह, श्यामसुंदर विश्वकर्मा व रामहित यादव ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है