20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : विवेकानंद मिशन विद्यापीठ में क्रिसमस मेला और फूड्स फेस्टिवल का आयोजन

विवेकानंद मिशन विद्यापीठ में क्रिसमस मेला व फूड्स फेस्टिवल का आयोजन हुआ. वहीं, बच्चों ने गीत संगीत व नृत्य से सबका मन मोह लिया.

मधुबनी. विवेकानंद मिशन विद्यापीठ में क्रिसमस मेला व फूड्स फेस्टिवल का आयोजन हुआ. वहीं, बच्चों ने गीत संगीत व नृत्य से सबका मन मोह लिया. मेला में झिझिया और सामा चकेवा नृत्य की प्रस्तुति ने समां बाधं दिया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुजीत कुमार (डिप्टी सुपरिंटेंडेंट पुलिस ट्रैफिक ), डॉ. श्रवण पूर्वे, सुब्बी पूर्वे, साहिल राज, रामचंद्र पूर्वे, उमेश सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि ने बच्चों और अभिभावकों को नए साल की शुभकामनाएं और क्रिसमस पर्व की बधाई दी. उन्होंने बच्चों व अभिभावकों को ट्रैफिक नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. मुख्य अतिथि ने बच्चों द्वारा लगाए द्वारा स्टॉल पर जाकर विभिन्न तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लिया. राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के बीच ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान किया गया. स्कूल डायरेक्टर डॉ. श्रवण पूर्वे ने मेला में पधारे गणमान्य अतिथि को शॉल और बुके प्रदान कर क्रिसमस डे की बधाई दी. अव्वल आए बच्चों की सराहना करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. विद्यालय के निदेशक साहिल राज ने बच्चों को बधाई देते हुए, ट्रॉफी मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया. विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक कुमार वार्षिक समारोह व क्रिसमस मेला का सफलतापूर्वक संचालन किया और धन्यवाद ज्ञापित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel