14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : मानव अधिकार दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सभागार में संगोष्ठी का आयोजन हुआ.

मधुबनी. मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सभागार में संगोष्ठी का आयोजन हुआ. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मानव अधिकार दिवस पर छात्र-अध्यापकों को जागरूक करने और भारतीय संविधान के मूल उद्देश्यों से जोड़ने के लिए यह कार्यक्रम विशेष रूप से आयोजित किया गया. संगोष्ठी का मुख्य विषय डिजिटल युग में मानवाधिकारों की चुनौतियां और अवसर था. जिसमें मानव अधिकारों से जुड़े संवैधानिक प्रबंधों उनकी महत्ता व शिक्षक समुदाय की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई. उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक एवं महाविद्यालय के सचिव आसिफ अहमद ने दीप जलाकर किया. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान ने सभी नागरिकों को समानता, स्वतंत्रता और शिक्षा प्राप्त करने का मौलिक अधिकार दिया है. उन्होंने छात्र-अध्यापकों को कहा कि शिक्षकों का दायित्व सिर्फ पढ़ाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और नैतिकता का संचार करना भी है. उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 21ए 45 व शिक्षा से संबंधित अन्य प्रावधानों पर विशेष प्रकाश डाला. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एनआर रवि ने अपने वक्तव्य में कहा कि बदलते समय के साथ शिक्षा की उपयोगिता और भी बढ़ गयी है. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान ने शिक्षा को सामाजिक न्याय का मजबूत माध्यम माना है. इसलिए शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-अध्यापकों का दायित्व है कि वे अपने पेशे के प्रति सजग, उत्तरदायी और संवेदनशील बनें. कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. मिहिर कुमार पाठक, डॉ. इम्तियाज आलम डॉ. रेणु सिंह, हेमंत कुमार झा, रेणु कुमारी, कल्पना कुमारी, कंचन कुमारी, संतोष कुमार झा, अजमल सुल्तान, मनोज कुमार लाल, अकरम हुसैन, अजीम अंसारी, सुरेश कुमार राम, इरफान आजम, महेंद्र नारायण चौधरी, आरपी ठाकुर भी उपस्थित थे. संचालन डॉ. चंदन कुमारी ने किया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न छात्र-अध्यापकों ने भी अलग-अलग विषयों पर अपने शोध-पत्र एवं विचार प्रस्तुत किए. इन प्रस्तुतियों में शिक्षा के अधिकार, समानता आधारित शिक्षा व्यवस्था, राष्ट्रीय शिक्षा नीति व समाज में शिक्षक की भूमिका जैसे मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel