16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : राशन कार्ड बनाने के लिये पंचायतवार विशेष शिविर का होगा आयोजन

अनुमंडल के बेनीपट्टी, हरलाखी, मधवापुर और बिस्फी प्रखंड के सभी पंचायतों में छुटे हुए पात्र लाभुकों के राशनकार्ड निर्माण के लिये 4 से 30 दिसंबर तक पंचायतवार विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा.

बेनीपट्टी. अनुमंडल के बेनीपट्टी, हरलाखी, मधवापुर और बिस्फी प्रखंड के सभी पंचायतों में छुटे हुए पात्र लाभुकों के राशनकार्ड निर्माण के लिये 4 से 30 दिसंबर तक पंचायतवार विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. यह शिविर सभी पंचायत के पंचायत भवन या पंचायत सरकार भवन पर आयोजित होंगे. जहां छुटे हुए सभी पात्र लाभुक आवश्यक कागजात यथा पारिवारिक सदस्यों का संयुक्त फोटो, हस्ताक्षर, बैंक पासबुक की छायाप्रति, सभी सदस्यों के आधारकार्ड की छायाप्रति, आवासीय व जाति एवं आय प्रमाणपत्र (1 लाख 20 हजार से कम) की छायाप्रति के साथ आवेदन जमा कर सकेंगे. शिविर में संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव, आवास सहायक, कार्यपालक सहायक और विकास मित्र की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं कैंप में नये राशनकार्ड के लिये अप्लाई के साथ साथ संशोधन, विलोपन तथा नाम जोड़ने के लिये भी आवेदन जमा लिये जाएंगे. शिविर का आयोजन किस पंचायत में और कब होगा, इसका शिड्यूल भी जारी कर दिया गया है. जारी शिड्यूल के अनुसार बेनीपट्टी प्रखंड के अकौर, अरेर उत्तरी, अरेर दक्षिणी, बनकट्टा, ब्रह्मपुरा, बर्री, बसैठ और बेहटा पंचायत में 4 दिसंबर, बेनीपट्टी नगर पंचायत, बेतौना, विशनपुर, धकजरी ढंगा पंचायत में 10 दिसंबर को, गंगुली, कपसिया, करहारा, कटैया व मनपौर पंचायत में 17 दिसंबर, मुरैठ, नगवास, नागदह बलाईन, महमदपुर और मेघवन पंचायत में 23 दिसंबर, नवकरही, पाली, परौल, परजुआर व परकौली पंचायत में 24 दिसंबर, परसौना, सलहा, समदा, शाहपुर व त्योंथ पंचायत में 30 दिसंबर को शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसी तरह बिस्फी प्रखंड के औंसी बभनगामा उत्तर, दक्षिण, बलहा व भैरवा पंचायत में 5 दिसंबर, भोजपंडौल और चहुटा पंचायत में 8 दिसंबर, जफरा, जगवन पूर्वी व पश्चमी में 10 दिसंबर, खैरी बांका उत्तर व दक्षिण पंचायत में 12, नाहस रुपौली उत्तर एवं दक्षिण में 15, नूरचक व परसौनी उत्तर में 17, परसौनी दक्षिण व रघौली पंचायत में 19, रघेपुरा व रथौस में 22, सदुल्लाहपुर, सिमरी व सिंघासो में 24, सिंघिया पूर्वी, पश्चमी व सोहांस पंचायत में 26, तीसी नरसाम उत्तर व दक्षिण में 29 दिसंबर तथा बिस्फी पंचायत में 30 दिसंबर को शिविर का आयोजन किया जायेगा. वहीं हरलाखी प्रखंड के बेता परसा व विशौल पंचायत में 5 दिसंबर, बौरहर व हरलाखी में 8, हिसार और झिटकी में 12, कलना और करुणा में 15, कौआहा व नहरनिया में 19, फुलहर और पिपरौन में 22, सिसौनी और सोनई में 26, सोठगांव और खिरहर पंचायत में 29 दिसंबर को कैंप का आयोजन होगा. जबकि मधवापुर प्रखंड के बलबा और बासुकी बिहारी उत्तरी में 5 दिसंबर, बासुकी बिहारी दक्षिणी में 8, विशनपुर में 10, मधवापुर में 12, मुखियापट्टी में 15 दिसंबर, पिहवारा में 17, पिरोखर में 19, साहर उत्तरी में 22 दिसंबर, साहर दक्षिणी में 24, सलेमपुर में 26, तरैया में 29 तथा उत्तरा पंचायत में 30 दिसंबर को शिविर आयोजित किये जायेंगे. इस संबंध में एसडीओ शारंग पाणि पांडेय ने बताया कि सभी छुटे हुए पात्र लाभुकों का राशनकार्ड निर्गत करने के लिये निर्देश प्राप्त है. प्रखंड क्षेत्र में जितने भी पात्र लाभुक छुटे हुए हैं, वह कागजात के साथ शिविर में अवश्य पहुंचे और अपना आवेदन जमा करें. उन्होंने कहा कि प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य सहित अन्य जितने भी जनप्रतिनिधि हैं, अगर उनके क्षेत्र के कोई पात्र लाभुक अब तक खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित हैं तो उन्हें प्रेरित कर कैंप में अवश्य भेजें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel