17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : नाबार्ड ने मिथिला चित्रकला के कलाकारों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की

नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक ने कहा कि जब से मधुबनी में प्रोड्यूसर कंपनी बनी है, तब से इस कंपनी से जुड़े सदस्यों को तकनीकी, वित्तीय एवं मार्केटिंग सहायता दे कर इस कंपनी से जुड़े मधुबनी पेंटिंग के सदस्यों को सशक्त बनाने का काम किया जा रहा है.

मधुबनी. हैंडीक्राफ्ट प्रोडयूसर कंपनी लिमिटेड रांटी में तीस दिवसीय डिजाइन एवं तकनीक विकास प्रशिक्षण का उद्घाटन गुरुवार को नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक डॉ. प्रशांत, जिला उद्योग केंद्र मधुबनी के महाप्रबंधक रमेश शर्मा, कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय के पीसी चौधरी, मधुबनी पेंटिंग के अखिल भारतीय ख्याति प्राप्त प्रशिक्षक उर्मिला देवी, युवा कृति संगम के सीइओ एसके चौधरी, रांटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदित्य चौधरी ने किया. नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक ने कहा कि जब से मधुबनी में प्रोड्यूसर कंपनी बनी है, तब से इस कंपनी से जुड़े सदस्यों को तकनीकी, वित्तीय एवं मार्केटिंग सहायता दे कर इस कंपनी से जुड़े मधुबनी पेंटिंग के सदस्यों को सशक्त बनाने का काम किया जा रहा है. पिछले वर्ष जब वित्त मंत्री झंझारपुर आयी थी उस समय भी इस कंपनी के सदस्यों ने झंझारपुर में बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन किया था. वित्तमंत्री स्वयं स्टॉल पर पहुंच कर उनके बनाए मधुबनी पेंटिंग को देखा और इनके बनाए मधुबनी पेंटिंग का कोहबर को जो वित्तमंत्री को बहुत ही प्रभावित किया. जिसे वित्तसचिव द्वारा खरीद ली गई. वित्तीय सचिव, नाबार्ड के चेयरपर्सन, वित्तीय विभाग के सचिव ने भी इनके द्वारा बनाए गए मधुबनी पेंटिंग की बहुत तारीफ की इस लिए इस परियोजना पर सरकार का खास ध्यान रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel