बेनीपट्टी. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 32- बेनीपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी बीएलओ का द्वितीय चरण के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन बुधवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित श्री लीलाधर उच्च विद्यालय के सभागार में हुई. उद्घाटन निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रभारी एसडीओ विवेक कुमार मिश्रा ने किया. इस दौरान प्रभारी एसडीओ ने कहा कि प्रशिक्षण किसी भी क्षेत्र में कार्य करने के लिये एक वरदान साबित होता है. प्रशिक्षण से कर्मियों के बौद्धिक, मानसिक क्षमता का विकास होता है. प्रशिक्षण कार्यशाला से अनुशासन के साथ-साथ संबंधित विषय वस्तु की व्यापक जानकारी प्राप्त होती है. इसलिये सभी बीएलओ इस सत्र को गंभीरता से सुनें और अवलोकन करें. बीएलओ से संबंधित वैधानिक प्रावधानों, उनके अधिकार और कर्तव्यों तथा आने वाली चुनौतियों का सामना करने की शक्ति के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. आइआइआइडीएम द्वारका से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर मो. जावेद इकबाल और मो. सलीम ने बीएलओ के अधिकार और कर्तव्यों के संबंध में सभी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी. तत्पश्चात उपस्थित बीएलओ के बीच प्रश्नोत्तरी सत्र आयोजित कर उनके द्वारा क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के संबंध में कई सवाल भी पूछे गये. जिसका बारी-बारी से मास्टर ट्रेनर और प्रशिक्षण समन्वयक ललित कुमार ने जवाब दिया. मौके पर बीएलओ संगीता कुमारी, कल्पना झा, भास्कर, हरि नायक, रिंकू कुमारी, कविता झा, अखिलेश कामत, रामाशीष ठाकुर व मो. मकसूद आलम सहित अन्य बीएलओ भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है