मधुबनी.
उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सलहा बेनीपट्टी में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ. मीनाक्षी कुमारी की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चुनावी पाठशाला में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका थीम लोकतंत्र के रंग मेंहदी के संग रखा गया. सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक स्लोगन अपनी हथेली पर लिख कहा कि हम सभी पूरी कोशिश करेंगे कि हमारे क्षेत्र में एक भी मतदाता मतदान करने से छूटे नहीं. यह प्रदर्शित किया कि मतदान करना क्यों जरूरी है. मेहंदी व स्लोगन प्रतियोगिता में नोडल शिक्षक तरूण कुमार और सभी शिक्षकों ने मतदान के विभिन्न पहलुओं से बच्चों को अवगत कराया और बच्चों को भी समाज में मतदान की जागरूकता फैलाने को कहा. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ. मीनाक्षी कुमारी ने कहा कि मतदान में अधिक से अधिक भागीदारी देकर अपने लोकतंत्र को मजबूत बनाना हम सबका अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है. आपका वोट आपकी आवाज है इसे जरूर इस्तेमाल करें. मौके पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित होकरर बच्चों का मनोबल को बढ़ाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

