झंझारपुर.
मधेपुर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज मधेपुर में “सामाजिक विकास में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की भूमिका” विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सामाजिक प्रगति और विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वैज्ञानिक और तकनीकी प्रगति के महत्व पर कार्यक्रम में प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसे कॉलेज के प्रबंधन, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक रुप से किया गया. इसके पश्चात कॉलेज के अध्यक्ष सत्य नारायण अग्रवाल को शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सैफुल्लाह खान ने सेमिनार के विषय का परिचय कराते हुए आधुनिक समाज में प्रौद्योगिकी के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के विशेषज्ञ वक्ताओं गौरी शंकर ठाकुर और डॉ. बिमलेश कुमार सिंह ने विषय पर अपने सारगर्भित विचार साझा किए. कॉलेज की वरिष्ठ प्राध्यापिका पिंकी कुमारी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए. सेमिनार में कई छात्र-शिक्षक जैसे अन्नू कुमारी, यशोधर यादव, खुशबू कुमारी, संजय मंडल, रंजू कुमारी, अब्दुल कादिर, शाहीन परवीन, मोहम्मद सद्दाम, पुष्पा कुमारी, ऋषव राज, प्रवीण कुमार, जावेद आलम और नरेश चौपाल ने विषय पर अपने विचार व्यक्त किए. सेमिनार का समापन कॉलेज की प्राध्यापिका रिंकू कुमारी के समापन भाषण से हुआ. मंच संचालन सुशील कुमार राय ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज के प्राध्यापक मोहम्मद मजाहिद ने प्रस्तुत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

