मधुबनी. स्किल बर्थ अटेंडेंट प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद मंगलवार को आयोजित समारोह में प्रशिक्षित नर्सों को स्किल बर्थ अटेंडेंट प्रमाण पत्र दिया गया. प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रसव सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना एवं मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी सुनिश्चित करना है. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागी नर्सों को सुरक्षित प्रसव प्रबंधन, आपातकालीन स्थिति की पहचान, नवजात की प्रारंभिक देखभाल व रेफरल प्रणाली से संबंधित व्यावहारिक जानकारी दी गई. प्रशिक्षण के सफल समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर एसीएमओ डॉ. एसएन झा ने कहा कि एसबीए प्रशिक्षण से नर्सों की क्षमता में वृद्धि होती है और इससे स्वास्थ्य संस्थानों में सुरक्षित मातृत्व सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने प्रशिक्षित नर्सों को मातृ स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया. इस अवसर पर प्रशिक्षण टीम के सदस्य एवं नर्स उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

