18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : अब जिले की आंगनबाड़ी केंद्रों की होगी जांच

बच्चों के पोषण और देखभाल से जुड़ी योजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सूबे की सरकार अब सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सघन जांच करायेगी.

बच्चों की उपस्थिति, वृद्धि माप एवं पोषण ट्रैकर पर दर्ज आंकड़े की मिलेगी जानकारी बच्चों की संख्या और वृद्धि माप फर्जी होने की मिल रही थीं शिकायत मधुबनी . बच्चों के पोषण और देखभाल से जुड़ी योजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सूबे की सरकार अब सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सघन जांच करायेगी. समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस ) निदेशालय ने इस दिशा में तैयारियां शुरू कर दी हैं. हर सप्ताह एक जिले के तीन से चार आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जाएगा. जिसमें बच्चों की उपस्थिति, वृद्धि माप और पोषण ट्रैकर पर दर्ज की गई जानकारी की सच्चाई परखने के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र की समग्र कार्यशैली की जांच की जाएगी. निदेशालय को लगातार मिल रही थीं शिकायतें निदेशालय को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कई केंद्रों पर बच्चों की संख्या और वृद्धि माप को लेकर फर्जी आंकड़े भेजे जा रहे हैं. पोषण ट्रैकर पर लाभार्थियों की गलत जानकारी और बच्चों का फेस कैप्चर न होना जैसी गड़बड़ियों को अब गंभीरता से लिया जाएगा. इन आंगनबाड़ी केंद्रों को दी जाएगी प्राथमिकता सूत्रों के अनुसार जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है और 25 बिंदुओं पर आंगनबाड़ी केंद्रों का मूल्यांकन किया जाएगा. जिनमें प्राथमिकता उन केंद्रों को दी जाएगी जहां से बार-बार शिकायतें आती हैं. गलत आंकड़े भेजने वालों पर गिरेगी गाज खासतौर पर उन सेविकाओं और सहायिकाओं पर कार्रवाई की जाएगी, जो पोषण ट्रैकर पर जानबूझकर गलत आंकड़े भेज रही हैं. वर्तमान में केवल 55 प्रतिशत लाभार्थियों का ही फेस कैप्चरिंग कार्य पूरा हो पाया है. जबकि यह 100 प्रतिशत होना अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel