झंझारपुर . नगर पालिका उप निर्वाचन 2025 की अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना जारी होते ही नगर परिषद वार्ड पांच में आचार संहिता लग गया. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम कुमार गौरव ने बताया कि नगर पालिका उप निर्वाचन 2025 की शुरुआत 28 मई से होगी. समापन 30 जून को मतगणना के साथ होगा. डीएम ने जिले के तीन शहरी इलाके में रिक्त सीट पर चुनाव अधिसूचना की विस्तृत जानकारी दी है. पत्र के अनुसार झंझारपुर के नगर परिषद वार्ड नंबर 5, मधुबनी नगर पालिका के वार्ड नंबर 34 एवं बेनीपट्टी नगर पंचायत के वार्ड 2 में उपचुनाव होगा. 28 मई को निर्वाचि पदाधिकारी चुनाव की सूचना जारी करेंगे. 28 मई से 5 जून तक नामांकन की प्रक्रिया होगी. स्कूटनी 6 जून से 9 जून तक किया जाएगा. जबकि अंतिम रूप से नाम वापसी की तिथि 10 जून से 12 जून तक का समय रहेगा. अंतिम सूची प्रकाशन और प्रतीक आवंटन 13 जून को किया जाएगा. मतदान 28 जून को होगी. जबकि मतगणना 30 जून को सुबह 8:00 बजे से की जाएगी. विजेता प्रत्याशी की घोषणा के बाद वार्ड में लगे चुनाव आचार संहिता खत्म हो जाएगा. चुनाव तिथि की घोषणा होते ही नगर परिषद में एक बार फिर राजनीतिक चहल-पहल शुरू हो गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है