बेनीपट्टी. विधानसभा चुनाव में इस बार मधुबनी जिले में जिस तरह मतदान प्रतिशत बढ़ने के मामले में रिकॉर्ड कायम हुआ है, उसी तरह नोटा का भी रिकॉर्ड बना हैं. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पुरुष मतदाताओं की तुलना में 18 फीसदी अधिक महिला मतदाताओं ने भी मतदान प्रक्रिया में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. इसी तरह जिले के सभी दस विस में नोटा ने भी अपनी उपयोगिता की मिशाल पेश की. सभी 10 विधानसभा में करीब 38 हजार 947 मतदाताओं ने किसी भी प्रत्याशियों पर भरोसा नही जताया और नोटा के विकल्प को चुनते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सबसे अधिक मतदाताओं ने हरलाखी विधानसभा में नोटा बटन का प्रयोग किये. वहीं सबसे कम नोटा का प्रयोग होने वाला में बिस्फी विधानसभा रहा. निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभावार जारी वोटों के आंकड़ों पर गौर करें तो हरलाखी विस में 6 हजार 978, बेनीपट्टी में 2 हजार 113, खजौली में 3 हजार 522, बाबूबरही में 5 हजार 248, बिस्फी में 1 हजार 596, मधुबनी में 3 हजार 528, राजनगर में 2 हजार 889, झंझारपुर में 3 हजार 112, फुलपरास में 4 हजार 206 एवं लौकहा में 5 हजार 755 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया. इस तरह इन सभी 10 विस में कुल 38 हजार 947 मतदाताओं ने अपने-अपने विधानसभा के एक भी प्रत्याशियों को पसंद नही किया. लिहाजा किसी भी प्रत्याशी को अपना मत प्रदान नही किया और इवीएम में ””””””””किसी को वोट नहीं”””””””” के रूप में उपलब्ध कराये गये नोटा का विकल्प चुनना ही बेहतर समझा. सभी राजनीतिक दलों व उनके प्रत्याशियों के लिए बेहद ही चिंतनीय प्रतीत होता है. बता चलें कि डीएम के नेतृत्व में मतदान से पूर्व ””””””””मधुबनी करेगा मतदान”””””””” अभियान के तहत हर एक विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये रैली व रंगोली जैसे विभिन्न तरह के जागरूकता अभियान भी चलाया गया था. कई विस क्षेत्र में खुद डीएम द्वारा भी कम वोटिंग प्रतिशत वाले बूथों का जायजा लिया गया था और संबंधित सभी बीएलओ से मतदान प्रतिशत कम रहने के बारे में जानकारी प्राप्त की थी. उन्होंने लोक आस्था का महापर्व छठ में दूसरे प्रदेशों से आने वाले मतदाताओं से भी मतदान के बाद ही अपने कर्म क्षेत्र के लिये प्रस्थान करने के लिए बीएलओ को मतदाताओं से आग्रह करने का निर्देश दिये थे और यह पहल रंग भी लाया. मतदान प्रतिशत के पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गये. डीएम ने बूथों के निरीक्षण और जिला मुख्यालय में मीडिया प्रबंधन कोषांग के उद्घाटन के दौरान भी मतदाताओं से अपील की थी कि ””””””””भले ही कोई प्रत्याशी आपको पसंद न हो”””””””” कोई बात नही, आप नोटा का बटन दबाने के लिये ही सही लेकिन बूथ पर अवश्य पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

