अलग अलग आरओ कार्यालय में आज से 20 अक्टूबर तक होगा नामांकन जिला मुख्यालय में मधुबनी, बिस्फी व बाबूबरही विधान सभा क्षेत्र का होगा नामांकन मधुबनी . बिहार विधान सभा के द्वितीय चरण में 11 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए 13 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जिला में 10 विधान सभा क्षेत्र के लिए अलग अलग आरओ कार्यालय में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी. नामांकन का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जारी रहेगा. जिला मुख्यालय में तीन विधान सभा क्षेत्रों के लिए नामांकन होगा. इनमें मधुबनी विधान सभा क्षेत्र का नामांकन सदर एसडीओ कार्यालय में, बिस्फी विधानसभा क्षेत्र का नामांकन डीडीसी कार्यालय में, बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र का नामांकन डीसीएलआर सदर कार्यालय में, हरलाखी विधानसभा क्षेत्र का नामांकन डीसीएलआर बेनीपट्टी कार्यालय में, बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र का नामांकन एसडीओ बेनीपट्टी कार्यालय में, खजौली विधानसभा क्षेत्र का नामांकन एसडीओ जयनगर के कार्यालय में, राजनगर विधानसभा क्षेत्र का नामांकन डीसीएलआर झंझारपुर के कार्यालय में, झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र का नामांकन एसडीओ झंझारपुर के कार्यालय में, फुलपरास विधानसभा क्षेत्र का नामांकन एसडीओ फुलपरास के कार्यालय में एवं लौकहा विधानसभा क्षेत्र का नामांकन डीसीएलआर फुलपरास के कार्यालय में संपन्न होगा. नामांकन 13 से 20 अक्टूबर तक चलेगा. नामांकन के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. जगह-जगह ड्राप गेट लगाये गये हैं. नामांकन कार्यालय के बाहर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशियों की मदद के लिए हेल्प डेस्क बनाये गए हैं. सिंगल विंडो सिस्टम भी आरओ कार्यालय में बनाये गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

