लदनियां. टीआरइ -3 पास अध्यापकों को बीआरसी के सभागार में नियुक्ति प्रपत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी बीईओ अमितेश कुमार ने की. जिसके बाद अन्य नवनियुक्त अध्यापकों को नवीन कुमार कर्ण, राजदेव यादव एवं अन्य शिक्षकों ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया. प्रभारी बीईओ अमितेश कुमार के अनुसार कुल110 शिक्षकों को पत्र प्रदान किया गया. जिसमें 1से 5, 6 से 8, 9 से 10 एवं ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा तक के अध्यापक शामिल हैं. उन्होंने बताया कि15 से 31मई तक सभी अध्यापकों को अपने अपने आवंटित विद्यालय में योगदान समर्पित करना है. इस दौरान शिक्षक अनिल कुमार यादव, कृष्ण कुमार, राजदेव यादव एवं अन्य कई शिक्षकों के साथ साथ कार्यालय कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है