झंझारपुर. झंझारपुर के नए बीडीओ के रूप में पंकज कुमार दीक्षित ने पदभार ग्रहण कर लिए. सोमवार को निवर्तमान बीडीओ अभिलाषा पाठक से प्रभार लिए. प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षीय अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारी का जायजा लिया. वहीं, किसान सलाहकार, आवास सहायक, पंचायत सचिव एवं विकास मित्र से जानकारी ली. साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट से भी बैठक कर वार्ता की. बीडीओ ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न कोषांग का गठन किया जा चुका है. सुपरवाइजर को किसी न किसी कोषांग के नोडल पदाधिकारी बनाए गए हैं. सबों को अपने कोषांग में गंभीरता से ड्यटी करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि नोडल पदाधिकारी अपने कर्मी संग युद्ध स्तर पर काम करेंगे. काम में कोताही बरतने वाले अधिकारी व कर्मी पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने थानाध्यक्ष के साथ एक एक बूथ का भौतिक सत्यापण कर जल्द से जल्द रिपोर्ट दें. ताकि उसे झंझारपुर विधानसभा के आरओ के पास भेजा जा सके. सेक्टर मजिस्ट्रेट को हर हालत में क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करवाने, पहले से लगाए गए पंपलेट पोस्टर को उतरवाने सहित अन्य निर्देश दिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

