मधुबनी. मधुबनी विधान सभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी माधव आनंद शनिवार को नामांकन करेंगे. भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा ने कहा कि मधुबनी की समस्या का समाधान सिर्फ डबल इंजन की सरकार से ही संभव है भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा ने कहा कि शनिवार को होने वाले नामांकन में गोआ के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, नित्यानंद राय,आरएलपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, सांसद डॉ.अशोक कुमार यादव सहित जिले के कई गणमान्य भाजपा कार्यकर्ता भाग लेंगे. प्रेसवार्ता में पूर्व विधान पार्षद अर्जुन सहनी,देवेंद्र यादव सहित कई लोगों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

