23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : जिले के तीन केंद्रों पर हुई नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा

जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई.

मधुबनी. जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई. नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार ने तीनों परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. प्राचार्य ने कहा कि जिले के 2772 छात्र- छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन दिया था. जिसमें से 1678 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जिसमें 111 छात्र एवं 567 छात्राएं शामिल थी. प्राचार्य ने कहा कि जिले के पोल स्टार पब्लिक स्कूल जीवछ घाट, इंडियन पब्लिक स्कूल स्टेडियम रोड, रीजनल सेकेंडरी स्कूल जीवछ चौक सप्ता को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. यहां शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई थी. उन्होंने कहा कि परीक्षा कदारचारमुक्त वातावरण एवं शांति व्यवस्था के बीच संपन्न हुई. प्राचार्य ने कहा कि नवोदय स्कूल की यह प्रवेश परीक्षा प्रतिभाशाली छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस परीक्षा के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को नवोदय स्कूल में नि:शुल्क शिक्षा का लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel