खुटौना . लौकहा थाना की पुलिस ने हत्या के एक मुख्य आरोपी मो. जीब्रील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव की बताई गई है. दहेज मामले को लेकर गुलनाज खातून की हत्या कर दी गई थी. यह मामला 5 फरवरी 2025 की बताई गई है. मृतिका गुलनाज खातून की मां समीना खातून के लिखित आवेदन में कुल पांच व्यक्तियों को नामजद किया गया था. जिसमें मृतिका गुलनाज खातून के पति मो. इदरीश को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वह अभी भी जेल में बंद है. पुलिस को सूचना मिलने पर घटना के दुसरा आरोपी मो. जीब्रील को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बांकी तीन आरोपी पुलिस के पकड़ से अभी भी बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

