12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : केंद्रीय विद्यालय के लिए होगा चरणबद्ध आंदोलन : एमएसयू

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सदस्यों ने सोमवार को समाहरणालय के सामने अपनी तीन सूत्री मांग के समर्थन में धरना दिया.

एमएसयू कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को ले दिया धरना मधुबनी . मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सदस्यों ने सोमवार को समाहरणालय के सामने अपनी तीन सूत्री मांग के समर्थन में धरना दिया. जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष अंकित आजाद ने किया. धरना स्थल पर हुई सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय मधुबनी जिला मुख्यालय और झंझारपुर अनुमंडल में जहां-जहां बनेगा उसे सार्वजनिक किया जाए. केंद्रीय विद्यालय बनने तक अस्थाई रुप से वर्ग संचालन की व्यवस्था किया जाए. वक्ताओं ने कहा कि मधुबनी जिला मुख्यालय में जनहित की मांगो को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बातों को रखने के लिए धरना स्थल का निर्माण कराया जाए. एमएसयू के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव प्रियरंजन पांडेय ने कहा कि चुनाव से पूर्व हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो संगठन चरणबद्ध आंदोलन करेगी. वहीं एमएसयू के पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेंद्र रमण ने कहा संगठन के 10 वर्ष के संघर्ष के बाद भी हमारी मांगों का सरकार संज्ञान नहीं लिया है. जब चुनाव आती है तो सरकार की ओर से जुमला छोड़ दिया जाता हैं. अब जुमला से काम नही चलेगा. जमीन पर काम दिखना होगा. प्रवेश झा ने कहा कि एमएसयू ने वर्ष 2018 में आंदोलन कर राजनगर प्रखंड के परिहारपुर में 10 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई थी. लेकिन आज तक वहां निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ. बिहार सरकार अब जिला मुख्यालय के साथ भी सौतेला व्यवहार कर रही है. विजय श्री ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही से हमारे बच्चे का अधिकार छीना जा रहा है. जिसका हम प्रतिकार करते हैं. धरना में नगर अध्यक्ष मयंक विश्वास, अजय कुमार झा, गोपाल प्रत्यूष, अफताब राही, अजय यादव, राजन झा, रौशन भारद्वाज, आनंद, विकास कुमार, सुदर्शन झा, रंजीत झा, त्रिलोकनाथ झा, अरविंद झा, शशि सिंह, शुभकांत, कन्हैया ठाकुर, मनोज झा परासर, रोहित यादव, अजीत झा भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel