मधवापुर. मधवापुर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट इस सत्र में 14 दिसंबर से प्रारंभ होगा. यह मैच प्रखंड मुख्यालय स्थित राम निरंजन जनता डिग्री कॉलेज के मैदान में आयोजित किया जाएगा. प्रेस को जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि 14 दिसंबर को टूर्नामेंट का उद्घाटन किया जाएगा. इसके लिए सभी तैयारियां लगभग अंतिम चरण में है. इस टूर्नामेंट में इस वर्ष कुल 24 टीमें भाग लेंगी. जिसमे 20 भारत के तथा 4 टीमें पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल की होगी. नॉक आउट लीग मैच 14 से 25 दिसंबर तक होगी. सुपर 12 मैच 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक, सुपर सिक्स मैच 2 जनवरी से 4 जनवरी को खेला जाएगा. जबकि 5 व 6 जनवरी को सेमीफाइनल तथा 8 जनवरी को फाइनल महामुकाबला खेला जाएगा. आयोजकों ने बताया कि सेमी फाइनल के लिए चौथी टीम का चयन बेहतर रन रेट के आधार पर किया जाएगा. प्रेस वार्ता के दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष स्थानीय पंचायत के मुखिया राजेश कुमार, प्रवक्ता प्रो. राकेश नायक, मीडिया प्रभारी प्रो. प्रभुनाथ मिश्र, संयोजक स्थानीय सरपंच बलराम कुमार झा, सचिव मुन्ना कुमार साह, प्राचार्य प्रो. जयमंत मिश्र, उपाध्यक्ष अशोक मिश्र, कोषाध्यक्ष अजय कुमार भंडारी सहित समिति के सभी सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

