22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : भूखे रहने से एएनएम की दो दर्जन से ऊपर छात्राएं हुई बीमार,सदर अस्पताल में भर्ती

रामपट्टी स्थित जीएनएम स्कूल में अध्यनरत एएनएम की लगभग दो दर्जन से अधिक छात्राओं का तबीयत बुधवार को अचानक खराब हो गया.

मधुबनी.

रामपट्टी स्थित जीएनएम स्कूल में अध्यनरत एएनएम की लगभग दो दर्जन से अधिक छात्राओं का तबीयत बुधवार को अचानक खराब हो गया. एएनएम की छात्राओं को एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनका ईलाज शुरु किया गया है. सभी बीमार एएनएम छात्राएं डीहाइड्रेशन की शिकार थीं. कई छात्राओं ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि एएनएम स्कूल में खराब क्वालिटी के खाना दिए जाने के कारण छात्राएं बीमार हुई है. इस भीषण गर्मी में पंखा की भी व्यवस्था नहीं है. जीएनएम स्कूल की प्रधानाचार्य को इन सारी बातों की जानकारी है पर उनके द्वारा छात्राओं के हित में कोई कार्य नहीं किया जा रहा है. बल्कि छात्राओं को धमकी दी जाती.स्कूल प्रबंधन व मेस इंचार्ज द्वारा छात्राओ को ऐसा खाना उपलब्ध कराया जा रहा है जो खाने योग्य नहीं रहता है. भूखे पेट रहने के कारण सभी छात्राएं बीमार पड़ी है.

किसी को दर्द तो किसी को उल्टी की शिकायत

सदर अस्पताल के ओपीडी में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सीतांशु ने कहा कि एएनएम की दो दर्जन छात्राएं अस्पताल में इलाज कराने आयी हैं. इन छात्राओं को चक्कर छाती में दर्द, उल्टी, क्रैम्प डिहाइड्रेशन के सारे लक्षण है. इलाज शुरु हो गया है. स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. भूखे पेट रहने के कारण छात्राये बीमार हुई हैं. विदित हो कि पिछले चार दिनों से एएनएम की छात्राएं जीएनएम स्कूल में बेहतर खानपान की व्यवस्था को लेकर अनशन पर थी. मंगलवार को सीएस डॉ. हरेंद्र कुमार ने छात्राओं से बातचीत कर अनशन तुड़वाया था. इस संबंध में जीएनएम स्कूल की प्रिंसिपल पुष्पा ठाकुर से संपर्क का प्रयास विफल रहा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel