मधवापुर . प्रखंड स्थित मुखियापट्टी पंचायत के वार्ड 7 स्थित दलित टोल में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनांतर्गत लगभग 6 लाख की लागत से 300 फ़ीट की दूरी में निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर ने किया. संबोधित करते हुए विधान पार्षद ने कहा कि क्षेत्र के सभी टोले मुहल्ले खासकर दलित व महादलित बस्ती के विकास के लिए सरकार कटिबद्ध है. सड़क निर्माण हो जाने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. खासकर बरसात के दिनों में होने वाले कीचड़ से अब छुटकारा मिल जाएगा. इस सड़क के निर्माण होने से स्थानीय लोग काफी खुश थे. इस क्रम में विधान पार्षद ने सेवा सप्ताह के मौके पर साहरघाट स्थित भाजपा कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया. जिसके तहत लगभग एक दर्जन औषधीय व फलदार पौधा लगाया गया. मौके पर पूर्व जिला पार्षद अजय भगत, शिव शंकर पांडे, संतोष कुमार झा, डॉ वागीश कांत झा, नरेंद ठाकुर, सुरेंद्र प्रसाद यादव, मुकेश पासवान, गोविंद कुमार झा, सरोज झा, विवेक यादव, सज्जन नायक सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

