9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : हरलाखी विस क्षेत्र से निवर्तमान विधायक सुधांशु शेखर व बेनीपट्टी से विनोद ने दाखिल किया नामांकन

दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए अनुमंडल कार्यालय में नामांकन चल रहा है.

बेनीपट्टी. दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए अनुमंडल कार्यालय में नामांकन चल रहा है. पांचवें दिन शुक्रवार को हरलाखी-31 विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी के रूप में निवर्तमान विधायक सुधांशु शेखर ने आरओ सह डीसीएलआर प्रशांत कुमार के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया. वहीं, बेनीपट्टी-32 विधानसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार निवर्तमान विधायक विनोद नारायण झा ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया. उधर, बेनीपट्टी विस क्षेत्र के लिये शुक्रवार को एक मात्र भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नलिनी रंजन झा उर्फ रूपन और हरलाखी विस से संजीत कुमार उर्फ बादल गुप्ता, जितेंद्र यादव तथा ललित मंडल सहित तीन प्रत्याशियों ने नाजिर रसीद कटाये. इधर, बेनीपट्टी विस से शुक्रवार को नलिनी रंजन झा उर्फ रूपन और हरलाखी विधानसभा से संजीत कुमार उर्फ बादल गुप्ता, जितेंद्र यादव एवं ललित मंडल सहित अब तक कुल 10 और हरलाखी विधानसभा से 15 प्रत्याशियों ने एनआर कटाये हैं. दूसरी ओर नामांकन पत्र दाखिल कर बाहर निकलते ही समर्थकों ने निवर्तमान एमएलए सह प्रत्याशी शेखर को फूल मालाओं से लाद दिया और अबीर गुलाल लगा जमकर नारेबाजी की. अनुमंडल कार्यालय से निकलने के उपरांत प्रत्याशी सुधांशु शेखर समर्थकों के साथ पांव पैदल ही लोगों का अभिवादन करते हुए खादी भंडार परिसर स्थित सभा स्थल तक पहुंचे. बता दें कि नामंकन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel