बिस्फी. महाकवि विद्यापति की जन्म स्थली के सौंदर्यीकरण का काम तेजी से चल रहा है. बीस करोड़ की लागत से हो रहे सौंदर्यीकरण के कामों का भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने निरीक्षण किया. उन्होंने संवेदक से काम में तेजी लाने तथा जनवरी तक इसे हर हाल में पूरा करने पर जोर दिया. विधायक ने कहा कि बिस्फी की पहचान महाकवि विद्यापति से है. मिथिलांचल ही नहीं देश-विदेश में भी उनकी विद्वता, भगवान शिव के प्रति अनन्य भक्ति की चर्चा होती है. विधायक ने कहा कि 2005 में पहली बार विधायक बनने के बाद इस ऐतिहासिक भूमि जो जीर्ण-शीर्ण हालत में पड़ा था. इस ऐतिहासिक स्थल की घेराबंदी करायी थी. अब एक बार फिर से विद्यापति के सौंदर्यीकरण का काम शुरू हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

